A controversy has arisen because of controversial posters in Bhadohi district of Uttar Pradesh. The discussion of this poster are more than the results of Gujarat assembly elections. There are many controversial posters in the city against the three big leaders of the district. There was an unlimited language used in these posters against BJP MLA, District President and District Minister of BJP. Watch this video for more details.
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में विवादित पोस्टरों की वजह से विवाद खड़ा हो गया है। शहर में गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम से ज्यादा इस पोस्टर की ही चर्चा रही। आपको बता दें कि जिले से जुड़े भाजपा के तीन बड़े नेताओं के खिलाफ शहर में कई जगहों पर लगे विवादित पोस्टर लगे मिले। इन पोस्टरों ने पार्टी में खलबली मचा दी। भाजपा विधायक, जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री के खिलाफ लगाए गए इन पोस्टरों में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |